Herewith we are pleased to inform you all that the Gandhi Peace Prize amount was handed over to the Defence Minister of India Mananeeya Rajnath Singh ji by Kendra’s Vice President Mananeeya A Balakrishnan ji and Mananeeya Nivedita Didi at his residence on 8 Aug 2019.
It was not for an individual’s own salvation, it was for the rejuvenation of the religious values of the motherland and service of its People. President – Shri R Kovind
In a bid to make everyone participate in building Vivekananda Rock Memorial, Eknath ji went tto enveryone from common man to all Chief Ministers and Union Ministers. He inspired every citizen to participate in it. His aim throughout his life was to connect everything – past with future, different ideologies. Prime Minister – Shri Narendra Modi
विवेकानंद केंद्र के विभाग संचालक, जगदीश प्रसाद जी जोशी का राष्ट्रपति ने किया अभिनन्दन
जोशी बाऊजी के सेवा कार्यों से राष्ट्रपति अचंभित हुई
महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के राजस्थान दौरे पर मानगढ़ धाम पर आयोजित कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्र में सेवा कार्यों में संलग्न विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया इसी क्रम में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री जगदीश प्रसाद जोशी की जनजाति क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए महामहिम राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित किया, श्री जगदीश जी जोशी अपने संपन्न घर परिवार से स्वेच्छा से दूर रह कर गांव विकास से राष्ट्र विकास की भावना से सुदूर वनवासी क्षेत्र में ग्राम विकास के विभिन्न आयामों पर कार्य कर रहे हैं उनका स्वप्न गांव को आदर्श गांव बनाना है जिसमें प्रमुख प्राथमिकता पशुधन एवं कृषि विकास है श्री जोशी 90 वर्ष के उपरांत भी एक युवा कार्यकर्ता की तरह नियमित रूप से जनजाति गांव में प्रवास करते हैं उनके बीच जाकर उनकी विभिन्न समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करते हैं बांसवाड़ा व उदयपुर के कई गांव उन्हें व्यक्तिगत जानते हैं व संपूर्ण गांव उनकी विकास योजनाओं में सहयोग के लिए नित्य तैयार रहते है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम के दौरान श्री जोशी के कार्यों को सुन बहुत अचंभित हुई वह उनके कार्यों की बहुत सराहना की।
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा जयपुर एवं इंडियन योगा एसोसिएशन राजस्थान चेप्टर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी
विषय:- योग - व्यक्ति को समाज से जोड़ने की साधना
मुख्य वक्ता माननीय श्री हनुमंत राव जी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी
स्थान - बृज वाटिका स्वीट एंड रिसोर्ट