आओ सीखे योग

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा निम्नांकित स्थानों पर योग प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है।

  1. लेक फ्रंट उद्यान मित्तल हॉस्पिटल के सामने पुष्कर रोड अजमेर
  2. जेपी नगर के पास नाका मदार अजमेर
  3. आदर्श नगर सोसाइटी भवन उद्यान, आदर्श नगर अजमेर

उक्त समस्त योग सत्र 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक संचालित होंगे।

समय प्रातः 6:00 से 7:30 रहेगा

इन योग सत्रों में 18 से 60 वर्ष तक के महिला एवं पुरुष भाग ले सकते हैं। योग सत्र में पंजीकरण के लिए निम्नांकित गूगल फॉर्म भरे https://forms.gle/L3pQx9WxTDiz8Jon8

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

डॉ स्वतंत्र कुमार शर्मा

9414259410

प्रांत कार्यपद्धति प्रमुख

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी राजस्थान

आवश्यक सूचनाएँ

  1. योग एवं ध्यान सत्र हेतु प्रतिदिन उपस्थिति अनिवार्य होगी। योग सत्र हेतु पंजीकरण कराना आवश्यक होगा तथा निर्धारित सहयोग राशि रूपये 100/- भी जमा करावे (सहयोग राशि आयोजन स्थल पर ही देवें )
  2. अपने साथ 3×6 की दरी लेकर आएं। ध्यान रखें – दरी थोड़ी मोटी होने से लेटकर किए जाने वाले अभ्यासों में सुविधा होगी।
  3. योग सत्र के दौरान अभ्यास के लिए भाई ढीले वस्त्र यथा कुर्ता पायजामा, ट्रेकसूट लोअर अथवा हाफपैण्ट एवं टीशर्ट इत्यादि पहन सकते हैं तथा बहनें सलवार कुर्ता इत्यादि का उपयोग करें।
  4. सत्र के दौरान मोबाईल इत्यादि का प्रयोग वर्जित है। कृपया मोबाइल को शांत मोड पर अथवा बंद रखें।
  5. समय से 10 मिनट पूर्व आयोजन स्थल पर आना है। सत्र प्रतिदिन निर्धारित समय पर प्रारंभ होगा।