राजस्थान प्रान्त कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर

राजस्थान प्रान्त कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर

१ अगस्त २०२० से १० अगस्त २०२०

(Online Mode – on google-meet)

राजस्थान प्रान्त कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर – २०२०  के लिए पात्रता मानदंड

  1. विवेकानंद केंद्र के साथ कम से कम एक वर्ष का परिचय ।
  2. किसी भी शिविर के प्रतिभागी, योग सत्र के सहभागी , योग प्रतिमान के सहभागी अथवा  कोई भी कार्यपद्धति वर्ग से जुड़े कार्यकर्ता
  3. कोई भी दायित्ववान कार्यकर्ता अथवा दायित्व ग्रहण करने योग्य कार्यकर्ता

नियम और शर्तें

  1. शिबिर रोज 3 घंटे का होगा। सुबह 5.45 से 7.45 और शाम 6.30 से 7.30
  2. प्रतिभागी को सभी सत्रों में भाग लेनाअनिवार्य है।
  3. प्रातःकालीन सत्रों में हमारे प्रातः स्मरण, गीता पठन , केंद्र / योग / संस्कार वर्ग  और बौद्धिक  सत्र होंगे। शाम को मंथन, नैपुण्य वर्ग, गण बैठक आदि होंगे।
  4. कुछ गतिविधियों को होम वर्क (व्यक्तिगत या समूह में) के रूप में भी दिया जाएगा, प्रतिभागी को उक्त समय के भीतर कार्य प्रस्तुत करना होगा।
  5. इस शिबिर का आयोजन खुद को इस राष्ट्र निर्माण कार्य के लिए सबसे अच्छा साधन बनाने के लिए किया जाता है, इसलिए हमारा सर्वश्रेष्ठ देना हमसे अपेक्षित है।

प्रान्त प्रशिक्षण शिविर में सहभागी बनें और कृपया नीचे रजिस्ट्रेशन करें:

Register for Prant KPS August 2020