Camps

View Recently Organized Camps

Vivekananda Kendra organises various camps every year at Local, State and National Level.

National Level Camps

Name of the CampSthanAgeDuration / Dates
Yoga Shiksha ShibirKanyakumari18- 6015 days (May & Nov.)
Spiritual RetreatKanyakumari18-657 days (Feb & Aug.)
Yoga Certificate CourseKanyakumari18-601 month (May & Nov)
Yoga Shiksha ShibirKashmir18-6010 Days (June)

Camps for Karyakarta

Name of the CampSthanEligibilityDuration / Dates
Sthanik Karyakarta Prashikshan shibirNagar/ Vibhag LevelNew Karyakarta5 days (Sept.)
Prantiya Karyakarta Prashikshan ShibirPrant LevelCompleted Sthanik KPS + Dayitva7 Days (June)
Rashtriya Karyakarta Prashikshan ShibirNational Level @ KanyakumariCompleted Prant KPS + Dayitva15 Days (May or June )


Recent Camp




Bhilwara

:

संस्कार वर्ग प्रशिक्षण शिविर

02-Oct-2022 to 05-Oct-2022

Read More

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी विभाग: भिलवाड़ा संस्कार वर्ग प्रशिक्षण शिविर दिनांक:२/१०/२२/ से ५/१०/२२ स्थान:विनायक विद्यापीठ, कारोई शिबिरार्थी:३२ भाई १८ बहने कुल शिविरार्थी : ५० कार्यकर्ता: १८ पूर्णसमय:१३ अल्पसमय:५ शिविर दर्शन:१५ शिविर थीम:बनो और बनाओ प्रत्येकदीन की थीम :१) अनुशासन २) त्याग ३) सेवा शिविर गीत : हम भारत की संताने है... बौद्धिक के विषय १) देशभक्त संन्यासी स्वामी विवेकानंद: हर्षराम जी २) अनुशासन जो संस्कारों का मार्ग खुला करे। : शरद चौहान ३) संस्कार वर्ग क्यों और कैसे?: सांवरलाल बैरवा मंथन के विषय १) व्यवहार में देशभक्ति २) समय प्रबंधन नैपून्य के विषय १) खेल २) कहानी और संकल्प अभ्यास सत्र १) शिविर गीत २)शांतिपाठ,शांतिमंत्र,भिजनमंत्र कथाकथन मा. एकनाथजी जीवन चरित्र

संस्कार  संस्कार

Share

Bhilwara

:

संस्कार वर्ग प्रशिक्षण

09-Jun-2022 to 12-Jun-2022 | 142 Present

Read More

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, विभाग:भिलवाड़ा द्वारा तीन दिन कि आवासीय व्यक्तिविकास शिविर का आयोजन हुआ जिसमे 142 सहभागी भिलवाड़ा,राजसमंद,अगुचा और बड़ी माता से रहे और 15 कार्यकर्ता रहे।शिविर स्थान बड़ी माता विजय नगर था।व्यक्तित्व विकास शिविर में समय प्रबंधन,अनुशासन,स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन जैसे बौद्धिक के विषय रहे। 3 दिवस के शिविर में बच्चो को संस्कार वर्ग कैसे ले उसका भी प्रशिक्षण दिया गया। अंतिम दिन 21 सूर्यनमास्कर का कार्यक्रम रहा और पूर्णाहुति सत्र में आ.स्वतंत्र जी शर्मा (प्रांत कार्य पद्धति प्रमुख)ने आर्शिर वचन दिए।



Share

Jodhpur

:

Yuva Prerana/Sthaniya KPS

22-May-2022 to 26-May-2022

Read More

विवेकानंद केंद्र राजस्थान प्रांत का प्रांत प्रशिक्षण शिविर और विवेकानंद केंद्र जोधपुर के युवा प्रेरणा शिविर/स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो रहा है। प्रांत कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आरंभ 19 मई 2022 को हुआ। इस शिविर में कुल 4 सहभागी रहे। यह सहभागी अजमेर, जयपुर, ब्यावर और भीलवाड़ा से आए थे। शिविर के दौरान प्रांत प्रशिक्षण में आवश्यक सभी विषयों पर उद्बोधन एवं मंथन हुए। अभ्यास वर्गों के माध्यम से विवेकानंद केंद्र के विभिन्न गतिविधियों और संकल्पनाओं पर स्पष्टता प्रदान की गई। स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर दिनांक 22 मई को प्रारंभ हुआ। इस शिविर में कुल 30 सहभागी रहे, जो जोधपुर अजमेर मेड़ता और फुलेरा से थे और उन्हें स्वामी विवेकानंद गण एवं नेताजी सुभाष चंद्र ग्रहण में विभाजित किया गया। इस शिविर में युवा प्रेरणा की संकल्पना, स्वामी विवेकानंद, पुण्यभूमि भारत, कथा शिला स्मारक की और संपर्क इन विषयों पर उद्बोधन हुए। उत्तिष्ठत जाग्रत इस पुस्तक पर मंथन और प्रस्तुतीकरण हुए। प्रस्तुतीकरण में नाट्य मंचन भी हुआ। नियुद्ध का प्रशिक्षण इस शिविर की विशेषता रही। योग वर्ग, संस्कार वर्ग, केंद्र वर्ग, स्वाध्याय वर्ग इन सभी का प्रशिक्षण एवं अभ्यास हुआ। श्रम संस्कार, भजन संध्या एवं प्रेरणा से पुनरुत्थान - यह भी हुए। दोनों शिविरों के लिए व्यवहारिक संपर्क का अनुभव प्रदान करने हेतु दईजर गांव में कल शाम कार्यक्रम हुआ। इस संपर्क कार्यक्रम में शिविरार्थियां ने पूरे उत्साह के साथ संपर्क किए और गांव के लगभग 100 बच्चों और युवाओं के साथ संस्कार वर्ग आयोजित किया। गांव में संपर्क स्थापित किए और आगे की योजना से उन्हें अवगत भी कराया। ‌ शिविरार्थियां के कुल अनुभव सकारात्मक एवं प्रेरणास्पद रहे हैं और राष्ट्र कार्य के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए स्वयं को प्रस्तुत करने के लिए प्रशिक्षित एवं प्रेरित है।

Yuva  Yuva

Share

Jodhpur

:

Sthanik Karyakarta Prakshikshan Shivir

08-Nov-2019 to 12-Nov-2019 | 83 Present

Read More

Sthanik Karyakarta Prashikshan Shivir of Vivekananda Kendra Kanyakumari Branch Jodhpur was held from 8 to 12 November 2019 at Samvit-Dham, Jodhpur. 57 college students and 26 karyakartas from Jodhpur, Ajmer, Beawar, Kota and Bikaner participated in it.On the last day of the camp, all the participants and Karyakartas performed 108 Surya Namaskars. The participants pledged to join the Kendra and serve the nation through Samskar Vargs, Yoga Vargs, Swadhyaya Vargs and Kendra Vargs.

Sthanik  Sthanik

Share

Ajmer

:

स्वच्छता अभियान - रेल उद्यान

02-Oct-2019

Read More

भारत सरकार द्वारा गांधी जयंती 2 अक्टूबर के दिन अखिल भारतीय स्वच्छता अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय 50 भाग सूचना मंत्रालय भारत सरकार सहयोग से राजा साइकिल चौराहा स्थित रेल उद्यान में स्वच्छता अभियान चलाया गया के तहत विवेकानंद केंद्र के विवेकानंद विस्तार के कार्यकर्ताओं द्वारा सक्रिय सहभागिता की गई अभियान में 30 कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की

स्वच्छता  स्वच्छता

Share

Jaipur

:

उठो जागो शिविर

28-Sep-2019 to 02-Oct-2019 | 54 Present

Read More

"दिनांक 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, जयपुर विभाग की ओर से जवाहर नगर सेक्टर-4, जनोपयोगी केन्द्र में पांच दिवसीय उठो जागो आवासीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिविरार्थियों के लिए सुबह 4:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक विभिन्न गतिविधियां रखी गई थीं। शिविर में विभिन्न बौद्धिक सत्रों एवं साक्षात्कार सत्रों में जयपुर के अनेक विद्वजनों का सहयोग मिला। प्रात: स्मरण - सुश्री श्वेता टाकळकर केन्द्र वर्ग - कु अनिता आत्मरक्षा - सुश्री कल्पना गुप्ता गीत-मंत्र अभ्यास - श्रीमती कल्पना शर्मा संस्कार वर्ग - विजय मीणा केन्द्र वर्ग एवं संस्कार वर्गों में शिविरार्थियों ने योग, आज्ञा अभ्यास किया एवं विभिन्न बौद्धिक एवं शारीरिक खेल खेले। प्रथम दिवस, शिविर परिचय - श्री महेश मोदी बौद्धिक सत्र 1. दिनचर्या - श्रीमती कल्पना शर्मा 2. विवेकानन्द शिला स्मारक एवं एकनाथ जी - श्री दिनेश मिश्रा 3. राष्ट्रभक्त सन्यासी स्वामी विवेकानन्द - श्री अविनाश पारीक 4. मनुष्य निर्माण से राष्ट्र पुनरुत्थान - डॉ शीला राय 5. हमारी कार्यपद्धति - श्री हरिओम सिंघल 6. विवेकानन्द केन्द्र, एक वैचारिक आन्दोलन - सुश्री श्वेता टाकळकर 7. आहुति सत्र - श्री महेश मोदी साक्षात्कार सत्र 1. डॉ बी लाल गुप्ता वार्ताकार - दिवस गौड़ 2. श्री देशराज वर्मा वार्ताकार - श्री संदीप सुखवाल 3. श्रीमती विमला कुमावत वार्ताकार - श्रीमती शुभांगिनी राकेश कुपसद मंथन में प्रथम दिवस बहनों के लिए श्रीमती सृष्टि ताम्बी एवं डॉ हेतल दवे द्वारा अग्निशिखा किशोरी विकास कार्यशाला आयोजित की गई। एवं भाईयों ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्वामी विवेकानन्द को पत्र लिखा। द्वितीय मंथन में प्रत्येक गण ने कथा विवेकानन्द शिला स्मारक की पुस्तक के विभिन्न प्रसंगों पर नाटक प्रस्तुति दी। तृतीय मंथन में शिविरार्थियों ने विवेकानन्द स्टडी सर्कल क्या, क्यों और कैसे विषय पर मंथन किया एवं अपने कार्यक्षेत्र में इसे कैसे किया जाए इस विषय पर नाटक प्रस्तुति दी। प्रेरणा से पुनरुत्थान में श्री हरिओम सिंघल, श्री महेश मोदी, श्री अविनाश पारीक एवं श्री भगवान शर्मा ने शिविरार्थियों को प्रेरणादाई कहानियां सुनाई। इसके अतिरिक्त एक विशेष उपस्थिति श्री आर थंगराजा - कन्याकुमारी से तीन पहिया स्कूटर पर एक भारत विजयी भारत अभियान के अन्तर्गत भारत परिक्रमा को निकले, जिनका जयपुर आगमन शिविर के प्रथम दिवस हुआ। आपने शिविरार्थियों के साथ बहुत प्रेरणादाई संवाद किया।‌ शिविरार्थियों को चार गणों में बांटा गया - दुर्गा, काली, गौरी, भवानी प्रत्येक गण में एक गण प्रमुख एवं एक सह गण प्रमुख को दायित्व दिया गया। प्रत्येक गण को प्रतिदिन विभिन्न दायित्व दिए गए। शिविर के चौथे दिन एक भारत विजयी भारत के महासम्पर्क अभियान के अन्तर्गत एक स्नेह मिलन का भी आयोजन किया गया, जिसमे जयपुर के कुछ विशिष्ट अतिथियों एवं विवेकानन्द केन्द्र के सहयोगियों को आमंत्रित किया गया। शिविरार्थियों ने अतिथियों के समक्ष आत्मरक्षा प्रातेक्षित एवं नाट्य प्रस्तुतियां दी। स्नेह मिलन में सभी अतिथियों को शिला स्मारक की कहानी बताई गई एवं सभी को स्मारक का चित्र भेंट किया गया।‌ शिविरार्थियों की कुल संख्या - 39 कार्यकर्ताओं की संख्या - 15"

उठो  उठो

Share

Kota

:

Utho Jago Yuva Pratiyogita 2019

22-Sep-2019 | 352 Present

Read More

Utho Jago Yuva Pratiyogita 2019 was conducted at RTU Kota. One day camp was also organised with this competition on the same day in which Geet, Games and Manthan were conducted. Prizes were distributed to the top three students.

Utho  Utho

Share

Kota

:

Yuva Sammelan

24-Aug-2019 | 336 Present

Read More

One-day camp with first year students was organized at RTU Kota. Geet, Games, Theatrical Staging and Group Discussion were conducted in the camp. A total of 294 first-year students and 42 karykartas participated in the camp.

Yuva  Yuva

Share

Jaipur

:

कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर

28-May-2019 to 02-Jun-2019

Read More

"नमस्कार विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, जयपुर विभाग द्वारा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 28 मई से 2 जून तक किया गया। शिविर के अंतर्गत विभिन्न बौद्धिक सत्रों (स्वामी विवेकानन्द का राष्ट्रप्रेम, कथा विवेकानन्द शिला स्मारक की, विवेकानन्द केन्द्र एक वैचारिक आन्दोलन, योग विवेकानन्द केन्द्र का प्राण स्वर, वर्तमान चुनौतियां, कार्यपद्धति की महत्ता, सम्पर्क तंत्र एवं मंत्र, कार्यकर्ता गुण एवं व्यवहार) का आयोजन प्रतिभागियों के लिए किया गया। शिविर में प्रत्येक दिवस प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न विषयों (उत्तिष्ठत् जाग्रत संगठन एवं नेतृत्व, एकनाथ जी का पाञ्चजन्य से साक्षात्कार, विवेकानन्द केन्द्र द्वारा वर्तमान चुनौतियों के समाधान, प्रत्यक्ष सम्पर्क) पर मंथन किया गया। शिविर में प्रत्येक दिवस शिविरार्थियों के लिए नैपुण्य वर्ग (सोशल मीडिया का विवेकपूर्ण उपयोग, व्यवस्था, विवेकानन्द केन्द्र कार्यप्रणाली, बैठक) का भी आयोजन किया गया। प्रत्येक दिवस समाज के विशिष्ट लोगों के साक्षात्कार सत्र रखे गए, जिनमें शिविरार्थियों द्वारा अनेक प्रश्नों को उठाया गया एवं उनके समाधान पाए। प्रेरणा से पुनरुत्थान नामक कार्यक्रम में माननीय एकनाथ जी के जीवन संदेश (एक जीवन एक ध्येय) पर चर्चा की गई। शिविरार्थियों के लिए प्रात: साढ़े चार बजे से रात्रि दस बजे तक की दिनचर्या की व्यवस्था थी, जिसके अन्तर्गत योग, खेल एवं भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन रामकृष्ण मिशन जयपुर शाखा के सचिव प. पू. स्वामी देव प्रभानंद जी महाराज के द्वारा हुआ एवं आहुति सत्र विवेकानन्द केन्द्र राजस्थान के प्रान्त प्रमुख श्री भगवान सिंह जी के द्वारा लिया गया। प्रतिभागियों की कुल संख्या 18 एवं व्यवस्था में कार्यकर्ताओं की संख्या 8 रही।"

कार्यकर्ता  कार्यकर्ता

Share

Jaipur

:

संस्कार वर्ग प्रशिक्षण शिविर

25-May-2019 to 28-May-2019 | 68 Present

Read More

"नमस्कार। विवेकानन्द केन्द्र जयपुर विभाग द्वारा आयोजित संस्कार वर्ग प्रशिक्षण शिविर 2019 का आयोजन जवाहर नगर सेक्टर 2 में स्थित श्री गीता मंदिर, सरस्वती बालिका विद्यालय के पास, किया गया। जिसमे शिविरार्थी 55 और कार्यकर्ता 13 उपस्थिति रही। इस शिविर में निम्नलिखित सत्रों का आयोजन किया गया: 1. हमारी दिनचर्या 2. व्यवहार में देशभक्ति 3. व्यक्तित्व विकास का मार्ग संस्कार वर्ग कथाकथन सत्र 4. विवेकानन्द कन्या भगिनी निवेदिता-सु श्री अनिता राय 5. एकनाथजी - श्री कैलाश चंद्र गुप्ता 6. नरेंद्र से विवेकानन्द तक - श्री सुनील सैनी"

संस्कार  संस्कार

Share

Rajasthan-Prant

:

Karyakarta Prashikshan Shibir

01-Apr-2019 to 31-Mar-2020

Read More

In 2019- 20 2 Sanskar Varga Prashikshan Shibirs were organised for 201 participants. 281 karyakartas were trained in 4 Sthanik Karyakarta Prashikshan Shibir. 29 Karyakarta attended Prant Karyakarta Prashikshan Shibir at Bhilwara. 10 Karyakartas were selected for Rashtriya Karyakarta Prashikshan Shibir. 12 Nagar Pramukh and Prant Samiti Sadasya attended 2 day Yojak Shibir. 63 karyakarta attended 2 day Sampark Prashikshan at Pushkar.



Share