Utho Jaago

View Utho Jaago Comptions

Utho !Jaago !! Youth Competition

Swami Vivekananda had great faith in youth, he said, “My faith is in younger generation, the modern generation, out of them will come my workers and they will solve the whole problem like  LIONs.” 

To search Swamiji’s youth,  every year Vivekananda Kendra conducts a state level youth competition based on themes Swami Vivekananda’s life and message, Lives of great personalities, Inspiring story of Vivekananda Rock Memorial etc. 

This is a book based swadhyaya competition. The steps involved are:

  1. Registration – In colleges, Institutes,  Kendra Karyalayas or online to receive the reading material
  2. Objective test – A 50 mark MCQ test
  3. One Day workshop – A 4 hour workshop which includes Group Discussions, Games, Interactive Sessions etc. concludes with the beaconing call for potential volunteers. 
  4. SthanikKaryakartaPrashikshanShivir – A 5 day residential training camp for select volunteers which includes, Yoga, Interactive sessions, group discussions, games, interviews with eminent personalities, motivational sessions etc. 


Recent Utho-Jaago


Beawar

:

सत्साहित्य के स्वाध्याय और योग से बढ़ती है स्मरण शक्ति -डॉ एल सी हेड़ा

27-Sep-2022

Read More

विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी शाखा ब्यावर द्वारा आयोजित अन्तर्विद्यालयीन छात्रों के बीच आयोजित भाषण प्रतियोगिता में पधारे मुख्य अतिथि डॉ एल सी हेड़ा ने प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दिन के चौबीस घंटों में से 24 मिनट सत्साहित्य का स्वाध्याय एवं 24 मिनट योग अथवा शारिरिक व्यायाम करने से मन और बुद्धि की एकाग्रता बढ़ती है। इससे किसी भी विषय को रटने की आवश्यकता नहीं रहेगी। भाषण एक विलक्षण कला है और मंच पर आकर प्रस्तुति देना भी साहस का कार्य है। ब्यावर शाखा के नगर प्रमुख घमश्याम तँवर ने बताया कि 27 सितम्बर 1893 को शिकागो में आयोजित सर्वधर्म सभा का समापन हुआ था अतः विवेकानंद केन्द्र की ब्यावर शाखा ने रीको द्वितीय केन्द्र कार्यालय पर आयोजित कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं के बीच युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद विषय पर अन्तर्विद्यालयीन भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागी रहे 10 प्रतिभागियों में से आर्य भट्ट विद्यालय की कुमारी गुँजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,राजकीय बालिका उ मा विद्यालय शाहपुरा मोहल्ला की कुमारी मनीषा साहू ने द्वितीय तथा,मोहम्मद अली की मुस्कान खान व चेतना क्लासेज की ललिता सिरोया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम ,द्वितीय तृतीय को नकद राशि से पुरस्कृत किया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र,स्मृति चिन्ह व पुस्तक भेंट की गई। प्रतिभागियों के साथ पधारे अध्यापकगण को भी स्मृति चिन्ह व पुस्तक भेंट की गई। निर्णायक मण्डल में श्रीमती आभाजी माहेश्वरी, नरेन्द्र जी नरेश व हेमन्त जी दीक्षित सम्मिलित थे। केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी यादवराज जी कुमावत ने दी तथा कार्यक्रम के अंत में सह नगर संचालक अभिमन्यु जी गहलोत ने आभार व्यक्त किया,कार्यक्रम संचालन कपिल खंडेलवाल और प्रशान्त पाबुवाल ने किया।

सत्साहित्य  सत्साहित्य

Share

Ajmer

:

युवा सम्मलेन

18-Oct-2019

Read More

अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानंद केंद्र अपनी बहुआयामी कार्य पद्धति के प्रशिक्षण से युवा को आध्यात्मिक स्तर पर संकल्पित करने के प्रति कटिबद्ध तो है ही साथ ही वह शारीरिक मानसिक बौद्धिक भावनात्मक एवं आध्यात्मिक स्तर पर इस कार्य पद्धति के द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य भी निरंतर कर रहा है योग स्वाध्याय एवं संस्कार के द्वारा समाज को दिशा प्रदान करने वाले ऐसे युवाओं का प्रशिक्षण हो रहा है जो विद्यालयों में जाकर नई पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत करा सकें स्वामी विवेकानंद के गुरु ने उन्हें आत्म कल्याण के मार्ग पर न चलकर राष्ट्र कल्याण के मार्ग का रास्ता दिखाया और यही कार्य विवेकानंद केंद्र मनुष्य निर्माण से राष्ट्र पुनरुत्थान के कार्य को आगे बढ़ाते हुए कर रहा है समर्थ और संकल्पित युवा इस देश की सांस्कृतिक विरासत एवं भौतिक उन्नति का आधार बन सकता है यदि वह अपने जीवन में संस्कारों को व्यावहारिक रूप से जीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर लेता है उक्त विचार विवेकानंद केंद्र के प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख डॉ स्वतंत्र शर्मा ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के योग एवं मानव चेतना विभाग में आयोजित युवा सम्मेलन के अवसर पर व्यक्त किए युवा प्रमुख अंकुर प्रजापति ने बताया कि युवा सम्मेलन में असंभव को संभव कर लेने की क्षमता के लिए जिन चारित्रिक गुणों की आवश्यकता होती है और संकल्प बद्ध होकर कार्य कैसे किया जाता है इस विषय पर अनेक युवाओं ने अपना प्रेजेंटेशन  दिया साथ ही युवाओं को नमस्ते जी तिलक ताली तथा हाथी घोड़ा पालकी जैसे खेल खिलाए गए इस दौरान योग विभाग के डॉ लारा शर्मा एवं विभागाध्यक्ष डॉ जयंती देवी भी उपस्थित थे केंद्र कार्यकर्ताओं के रूप में कुलदीप कुमावत तथा आशीष गिरिधर का सहयोग रहा

युवा  युवा

Share

Ajmer

:

युवा सम्मलेन

14-Oct-2019 | 62 Present

Read More

अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानंद केंद्र द्वारा अजमेर के जियालाल टीटी कॉलेज में उठो जागो युवा प्रतियोगिता के आयोजन के दूसरे चरण में एक दिवसीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया नगर प्रमुख अखिल शर्मा ने बताया कि इस युवा सम्मेलन में 80 युवक-युवतियों ने सहभागिता की । सम्मेलन के दौरान क्रीडा योग में घूमता किला तथा हाथी घोड़ा पालकी खेल खिलाए गए युवाओं को समूह चर्चा हेतु विषय दिया गया क्या अकेला चना भाड़ फोड़ सकता है और इस विषय पर समूह चर्चा करते हुए विभिन्न समूहों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया राष्ट्रीय कार्य के लिए एक जीवन एक ध्येय की आवश्यकता होती है और इसी पर आधारित विवेकानंद केंद्र के संस्थापक माननीय एकनाथजी रानडे के जीवन और चरित्र से जुड़े हुए प्रसंगों पर आधारित प्रेजेंटेशन विद्यार्थियों द्वारा किए गए विभाग सह संचालक कुसुम गौतम ने बताया कि आज युवाओं को अच्छे संस्कार तथा साथ ही अध्यात्म आधारित विकास की संकल्पना समझने की महती आवश्यकता है अपने जीवन मूल्यों को स्थापित करने के लिए जिस प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है वह प्रशिक्षण विवेकानंद केंद्र अपने व्यक्तित्व विकास शिविरों के माध्यम से युवाओ को देने का प्रयास केंद्र कर रहा है युवा प्रमुख अंकुर प्रजापति ने आगामी 8 से 12 नवंबर को जोधपुर में आयोजित होने वाले आवासीय उठो जागो युवा प्रेरणा शिविर के पंजीकरण हेतु आह्वान किया जिसमें से 20 विद्यार्थियों ने पंजीकरण की स्वीकृति प्रदान की है युवा सम्मेलन में केंद्र के शिक्षा संस्कार प्रकल्प की कार्यकर्ता शेफाली सांखला ने भी सहयोग किया सम्मेलन के अंत में विवेकानंद केंद्र द्वारा सभी विद्यार्थियों को उठो जागो युवा प्रतियोगिता के सर्टिफिकेट बांटे गए

युवा  युवा

Share

Kota

:

Utho Jago Yuva Pratiyogita 2019

29-Sep-2019

Read More

Utho Jago Yuva Pratiyogita 2019 was conducted in different colleges. Students from 3 colleges participated in competition and one day camp.

Utho  Utho

Share

Beawar

:

Swadhyaya Pratiyogita

25-Sep-2019 to 26-Sep-2019 | 95 Present

Read More

College level swadhyaya competition for 5 colleges. 121 students registerd, 95 appeared and 21 passed. On 19.11.2019 a one day Yuva Prerna Shivir, 15 passed students appeared, to whome certificates were given..



Share

Rajasthan-Prant

:

Utho ! Jaago!! Swadhyaya Pratiyogita

01-Apr-2019 to 31-Mar-2020

Read More

This year the inspiring story of Vivekananda Rock Memorial was taken to the students through this competition. The book for the competition was ‘Vivekananda Shilasmarak – Ek Vijay Gatha’. 2204 students from 67 colleges and Institutes participated in the competition, 1624 appeared the examination and 890 participated in the one day Youth Motivation Workshop organised at 28 places. At school level also 263 students from 8 schools participated out of which167 students attended 5 one day workshops.



Share